Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला टूटा; सेंसेक्स 239 अंक चढ़ा, निफ्टी 23500 के पार
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l पिछले सात लगातार सत्रों में गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर सूचकांक हरे निशान पर लौट आए। सेंसेक्स 239.38 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,578.38 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 64.70 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,518.50 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि निफ्टी ऑटो, मीडिया, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा मूवर्स रहे, जबकि मेटल, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस में गिरावट रही। मंगलवार को एक समय पर बाजार में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दिखी, बाद में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखी गई।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, “हाल के बाजार रुझान से एक महत्वपूर्ण निष्कर्ष यह है कि कोई त्वरित और तेज रिकवरी नहीं दिख रही है।” विजयकुमार ने कहा, “एफआईआई की बिकवाली की प्रवृत्ति और वित्त वर्ष 25 में कमजोर आय वृद्धि को लेकर आशंकाओं को देखते हुए रिकवरी की संभावना कम है। सबसे अच्छा यह हो सकता है कि बाजार मौजूदा स्तरों के आसपास साइडवेज मूवमेंट के साथ समेकित हो। निरंतर तेजी तभी सामने आएगी जब आने वाले डेटा से आय में सुधार का संकेत मिलेगा।”
हालांकि, मिड और स्मॉलकैप शेयरों में निरंतर कमजोरी का रुझान है। जानकारों के अनुसार निवेशकों को इन शेयरों को खरीदने के लिए जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है, इससे इनमें अधिक गिरावट की आशंका है। सोमवार तक, भारत में बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स में गिरावट आई, लगातार सातवें सत्र में नुकसान बढ़ा और एक नए बहु-महीने के निचले स्तर को छू गया।
सूचकांकों में पिछले कुछ दिनों में निरंतर गिरावट के कई कारण रहे। इनमें दूसरी तिमाही के नतीजों में अपेक्षाकृत कमजोर आय, विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली और घरेलू स्तर पर थोक व खुदरा महंगाई में बढ़ोतरी जैसे कारण शामिल हैं।