PM Modi Manipur Visit Live: 2023 की हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी; ₹8500 करोड़ की सौगात देंगे

थर्ड आई न्यूज
इंफाल I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर हैं। दो साल पहले यानी 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह मणिपुर की उनकी पहली यात्रा होगी। इस दौरान वे चुराचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। वे मणिपुर के लोगों को 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात के तौर पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी :
मणिपुर के समावेशी, सतत और समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा मोदी इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री इंफाल के मंत्रीपुखरी में 101 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए मणिपुर पुलिस मुख्यालय और उसी इलाके में 538 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नागरिक सचिवालय का उद्घाटन करेंगे।
चुराचंदपुर से पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें 3,647 करोड़ रुपये की जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना और 550 करोड़ रुपये की मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना शामिल है।
2023 की हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी; ₹8500 करोड़ की सौगात देंगे :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर हैं। दो साल पहले यानी 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह मणिपुर की उनकी पहली यात्रा होगी। इस दौरान वे चुराचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। वे मणिपुर के लोगों को 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात के तौर पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि की। यह दौरा विपक्षी दलों की ओर से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद मणिपुर का दौरा न करने की लगातार आलोचना के बीच हो रहा है। मई 2023 से अब तक 260 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं।