Header Advertisement     

दीपावली को श्रद्धा का पर्व बनाएं, उत्सव के प्रदर्शन से करें परहेज़ : पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 11 अक्तूबर।
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की एक विशेष सभा में असम के महान शिल्पी और लोकप्रिय कलाकार स्वर्गीय जुबीन गर्ग के महाप्रयाण पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई। सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दीपावली पर्व को सादगी और मर्यादा के साथ मनाया जाए।

सम्मेलन ने समाजबंधुओं से अपील की है कि आतिशबाजी, बाहरी सजावट और दिखावे से परहेज़ करें तथा दीपावली को पारंपरिक विधि-विधान अनुसार पूजन और दीपमालिका प्रकाशित कर श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाएं। सम्मेलन का कहना है कि बाहरी साज-सज्जा और उत्सवधर्मिता केवल प्रदर्शन का प्रतीक है, जबकि इस वर्ष दीपावली को उत्सव नहीं, बल्कि श्रद्धा और आस्था के रूप में मनाने की आवश्यकता है।

प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने कहा कि “हम सभी सुख-दुःख में एक-दूसरे के साथी हैं। हमारी एकजुटता, सौहार्द, भाईचारा और पारस्परिक संबंध ही हमारे सामाजिक समन्वय का परिचायक हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “दुःख की इस घड़ी में हमें संयम, श्रद्धा और एकता के साथ दीपावली पर्व का पालन करना चाहिए।”

उन्होंने यह भी आग्रह किया कि यदि समाज स्तर पर प्रीति सम्मेलन आयोजित किए जाएं, तो उन्हें केवल आशीर्वाद ग्रहण और अभिवादन के आदान-प्रदान तक सीमित रखा जाए तथा सांस्कृतिक या मनोरंजनात्मक आयोजनों से परहेज़ किया जाए।

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन ने स्वर्गीय जुबीन गर्ग की असामयिक और रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मृत्यु पर गहरा दुःख और क्षोभ व्यक्त किया है। संगठन ने असम सरकार द्वारा विशेष जांच दल (SIT) एवं एक-सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन के निर्णय का स्वागत किया है और मांग की है कि सभी दोषियों को शीघ्रातिशीघ्र कठोर दंड दिया जाए।

यह जानकारी पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के मंत्री रमेश कुमार चांडक द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *