एच.एल. पोद्दार फाउंडेशन ने वृद्ध मातृशक्ति संग मनाया मातृ दिवस

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । मातृत्व के प्रति श्रद्धा और सेवा भाव का संदेश देते हुए एच.एल. पोद्दार फाउंडेशन ने मातृ दिवस के अवसर पर हाथीगांव स्थित महिला मातृ वृद्धाश्रम में वरिष्ठ संवासिनियों के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में फाउंडेशन परिवार की ओर से अजय पोद्दार, कंचन पोद्दार, कमल खेमका, साधना खेमका, बालकिशन गोयल, अनीता गोयल, अंकित गोयल और सुभाष डेका (मामा) की उपस्थिति रही।
वृद्धाश्रम में वर्तमान में 70 महिलाएं और 5 पुरुष निवास करते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसके बाद सभी संवासिनियों के साथ मिलकर जूस, स्नैक्स, फल और मिठाइयों का वितरण और सामूहिक सेवन किया गया।
इस अवसर पर गायन राउंड और हल्के-फुल्के खेलों का आयोजन कर बुजुर्ग महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी गई। फाउंडेशन की ओर से वृद्धाश्रम को चावल, दाल, चीनी, तेल, दलिया, चाय पाउडर, बिस्कुट, अमूल दूध, फल आदि मासिक किराना सामग्री भी भेंट की गई।
गौरतलब है कि एच.एल. पोद्दार फाउंडेशन समय-समय पर विभिन्न वृद्धाश्रमों और बाल अनाथालयों में सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता आ रहा है।