छठ महापर्व का दूसरा दिन: व्रतधारियों ने शुरू किया 36 घंटे का अखंड उपवास, घाटों पर तैयारियां पूरी
थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज अपने दूसरे दिन खरना के साथ आगे बढ़ा। व्रतधारियों ने दिनभर निर्जला उपवास रखकर शाम को गन्ने के रस से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण किया और इसके साथ ही 36 घंटे के अखंड उपवास की शुरुआत की।
शहर के सभी प्रमुख छठ घाट — विशेषकर विजयादशमी घाट (नेहरूबली) और श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर घाट — पूरी तरह सजकर तैयार हैं। इस बार असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के असामयिक निधन के चलते सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। पूजा समितियों ने घाटों पर बिजली की आकर्षक सजावट, अस्थायी स्नानागार, चिकित्सक दल और स्वच्छता व्यवस्था की पूरी तैयारी की है।
सूर्य षष्ठी समाज कल्याण समिति के सह-सांस्कृतिक सचिव कृष्णा साह ने बताया कि इस बार छठ पूजा सादगीपूर्वक मनाई जाएगी। उन्होंने कहा, “व्रतधारियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए घाटों पर सुरक्षा, व्यवस्था और प्रकाश की पूरी तैयारी की गई है। पुलिस प्रशासन और निजी वालंटियर दोनों मुस्तैद रहेंगे।”
समिति द्वारा असम के महान गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि स्वरूप घाट पर एक विशेष स्थल तैयार किया गया है। वहीं छठ व्रत समिति के उपाध्यक्ष रामावतार पासी ने कहा कि “इस शोकाकुल वातावरण में पूजा पूरी सादगी और श्रद्धा के साथ संपन्न होगी।”
दोनों समितियों — सूर्य षष्ठी समाज कल्याण समिति (अध्यक्ष श्याम बाबू शाह, सचिव अर्जुन कुमार महतो) और छठ व्रत समिति (अध्यक्ष नरसिंह भगत, सचिव अजीत सिंह) — ने संयुक्त रूप से अपील की कि सभी श्रद्धालु और व्रतधारी शांतिपूर्वक पूजा करें और आतिशबाजी से परहेज रखें।
कल शाम व्रतधारी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे, जबकि मंगलवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन करेंगे।

