जुबिन गर्ग की मौत मामले में पूर्व प्रबंधक तारसेम मित्तल से पूछताछ, गुवाहाटी सीआईडी कार्यालय में दी गवाही, आर्थिक अनियमितताओं पर भी होगी जांच
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 7 नवंबर। असम के लोकप्रिय गायक स्वर्गीय जुबिन गर्ग की असामयिक मृत्यु को लगभग 50 दिन बीत चुके हैं। इस मामले की जांच कर रही आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने आज उनके पूर्व प्रबंधक तारसेम मित्तल से पूछताछ की। मित्तल शुक्रवार सुबह गुवाहाटी स्थित सीआईडी कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे गायक की मृत्यु की परिस्थितियों और आर्थिक लेनदेन से जुड़े सवालों पर बयान दर्ज किया गया।
सूत्रों के अनुसार, सीआईडी ने तारसेम मित्तल को बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया था। विशेष जांच दल (एसआईटी) पिछले कुछ हफ्तों से जुबिन गर्ग से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनकी मृत्यु के पीछे की सच्चाई और प्रबंधन से जुड़ी संभावित वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा किया जा सके।
गौरतलब है कि तारसेम मित्तल लंबे समय तक जुबिन गर्ग के मैनेजर रहे थे और उनके पेशेवर कार्यों की देखरेख करते थे। बाद में उनकी जगह सिद्धार्थ शर्मा को नियुक्त किया गया था, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। जांच एजेंसियों का मानना है कि सिद्धार्थ शर्मा को जुबिन गर्ग के प्रबंधन दल में तारसेम मित्तल की सिफारिश पर शामिल किया गया था। माना जा रहा है कि इन दोनों के बीच घनिष्ठ व्यावसायिक संबंध थे, जिनके माध्यम से जुबिन गर्ग के वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी कई अहम जानकारियाँ सामने आ सकती हैं।
जांच अधिकारी सूत्रों ने बताया कि सीआईडी इस पूरे प्रकरण को न केवल एक आकस्मिक मौत के रूप में, बल्कि आर्थिक और पेशेवर शोषण के संभावित कोण से भी देख रही है। आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े अन्य प्रमुख व्यक्तियों से भी पूछताछ की जाएगी।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">