अभामामस की 44वीं शाखा : जोरहाट करनी नवशक्ति सृजन का गठन
थर्ड आई न्यूज़
जोरहाट । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस) असम प्रांत के अंतर्गत जोरहाट नवशक्ति सृजन शाखा के सौजन्य से एक और नई शाखा “जोरहाट करनी नवशक्ति सृजन शाखा” का गठन उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। यह गठन प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी और जोरहाट नवशक्ति सृजन शाखा की अध्यक्ष दीपिका पोद्दार के अथक प्रयासों और प्रेरणादायी नेतृत्व का परिणाम रहा।
कार्यक्रम का आयोजन करनी कॉलोनी, जोरहाट में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय बहनों ने भाग लिया। सभा में उपस्थित बहनों को अभामामस की गतिविधियों, परियोजनाओं और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। संगठन की संरचना और प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी ने सभी में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।
सभा के दौरान सर्वसम्मति से नवगठित शाखा की टीम का गठन किया गया —
• अध्यक्ष: शीतल जालान
• सचिव: रागिनी अग्रवाल
• कोषाध्यक्ष: श्वेता गिनोरिया
प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी और प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुमन तोदी ने नवचयनित टीम का फुलाम गमछा और बेज पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा— “जोरहाट करनी नवशक्ति सृजन शाखा, अभामामस की विस्तार और एकता की नई कड़ी है। यह शाखा निश्चित रूप से समाजसेवा और महिला जागरूकता के नए आयाम स्थापित करेगी।”
शाखा गठन समारोह में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन जोरहाट की अध्यक्ष आशा अग्रवाल और प्रांतीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख सुमन भड़ेच विशेष रूप से उपस्थित थीं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी ने वीडियो कॉल के माध्यम से सभी बहनों को हार्दिक बधाई दी और नवगठित टीम का स्वागत करते हुए कहा— “संगठन तभी आगे बढ़ता है जब हर बहन नई सोच और जोश के साथ योगदान देती है।”
नई टीम की बहनों ने संगठन की प्रतिष्ठा और उद्देश्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की शपथ ली और महिला सशक्तिकरण तथा समाज सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

