राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर चर्चा: पत्रकारिता की चुनौतियाँ और मीडिया की विश्वसनीयता
थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
नगांव जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से नगांव प्रेस क्लब में राष्ट्रीय प्रेस दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में विधायक रूपक शर्मा, विधायक दिप्लुरंजन शर्मा, आयुक्त देवाशीष शर्मा और पुलिस अधीक्षक स्वपननील डेका सहित कई प्रमुख व्यक्तित्वों ने मीडिया की बदलती भूमिका और पत्रकारिता की जिम्मेदारी पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगांव प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेन बरकटकी ने कहा कि पत्रकारों को स्वस्थ और जिम्मेदार पत्रकारिता की दिशा में काम करना होगा, खासकर जब सोशल मीडिया जैसी नई चुनौतियाँ सामने आई हैं। विधायक रूपक शर्मा ने मीडिया के सामने आ रही समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल युवाओं के बीच किताबों और अखबारों की महत्ता घट रही है, और यह समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, “छपे अक्षरों की चमक का अनुभव आज की पीढ़ी नहीं कर पा रही है।”
सामागुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिप्लुरंजन शर्मा ने मीडिया की स्वतंत्रता की बात की और पत्रकारिता के आदर्श रूप में कीर्तनाथ हजारिका और राधिकामोहन भागवती के कार्यों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को तार्किक दृष्टिकोण से कार्य करना चाहिए, न कि भावनाओं में बहकर।
नगांव के आयुक्त देवाशीष शर्मा ने पत्रकारिता में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की बढ़ती भूमिका पर चिंता जताई और कहा कि यह पत्रकारों के लिए एक नई चुनौती है। पुलिस अधीक्षक स्वपननील डेका ने कहा कि पत्रकारों को खबरों की सत्यता की जांच करनी चाहिए, क्योंकि प्रतिस्पर्धा के कारण कई बार तथ्यों की अनदेखी की जाती है।
नगांव आनंदराम ढेकियाल फुकन महाविद्यालय के प्राध्यापक अरिंदम बरकटकी ने ‘भ्रम फैलाने वाली जानकारी के बीच समाचार सेवा की विश्वसनीयता की सुरक्षा’ पर अपना विचार रखा। उन्होंने कहा कि तकनीकी विस्तार, आर्थिक और राजनीतिक कारणों के चलते मीडिया की विश्वसनीयता संकट में है, और आजकल के ‘इन्फोटेनमेंट’ दौर में भ्रामक सूचना का प्रसार तेजी से हो रहा है।
कार्यक्रम के अंत में जिले के विभिन्न पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयन्त बरुवा, नगांव प्रेस क्लब के उपदेष्टा कनक हाजारिका, शैलेन सैकिया, असीम भावेल और अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे।

