मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा आयोजित किया गया बच्चों का ‘तारे ज़मीन पर’ कार्यक्रम
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा बाल दिवस के अवसर पर ब्रह्मपुत्र रिवर फ्रंट पार्क में बच्चों के लिए ‘तारे ज़मीन पर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंच द्वारा पिछले कई वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक और रचनात्मक विकास को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के संयोजक सचिन गोयल ने किया। इसके बाद, अध्यक्ष देवेश मूंधड़ा ने सभी उपस्थितों का स्वागत करते हुए विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत की। दिनभर के इस आयोजन में बच्चों ने चित्रकला, कागज़ से सजावट, प्रश्नोत्तरी, खेलकूद और योगा जैसी कई रचनात्मक गतिविधियों में उत्साह से भाग लिया। अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
इस वर्ष कार्यक्रम में कुल 45 बच्चों ने भाग लिया। विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:
चित्रकला प्रतियोगिता (ग्रुप-1): प्रिशा मोर, शारांश गोयल और मनय खेमका।
चित्रकला प्रतियोगिता (ग्रुप-2): पलक केडिया, वेदिका राठी और हविश मोदी।
आर्टिकल फाइंडिंग प्रतियोगिता: दक्ष अग्रवाल, हिमांशु भादानी, कृषण्य खेमका, वेदिका राठी और पावी गोयल।
कार्यक्रम की सफलता में सह-संयोजक राकेश लडिया, अंबिका मूंधड़ा, प्रियंका मोर और स्वाति अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। अंत में, मंच के सचिव प्रभात हरलालका ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी के लिए स्वादिष्ट अल्पाहार की व्यवस्था की।
यह जानकारी मंच के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल द्वारा दी गई।

