अमेरिका के मिशिगन में ‘रोइ रोइ बिनाले’ का भव्य प्रीमियर शो सफल
नगांव से जयप्रकाश सिंह
असमिया आत्मा के प्रतीक, ईश्वर–पुत्र और जन-जन के प्रिय कलाकार जुबिन गर्ग की अंतिम फिल्म “रोइ रोइ बिनाले” को न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में अपार स्नेह और प्रशंसा मिल रही है। इसी क्रम में 16 नवंबर को अमेरिका के मिशिगन राज्य के डेट्रॉइट स्थित इमाजिन सिनेमा हॉल में फिल्म का एक भावनात्मक और यादगार प्रीमियर शो आयोजित किया गया, जिसमें अमेरिका और कनाडा के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में असमिया समुदाय के लोग शामिल हुए।
मिशिगन के अलावा इलिनॉय, ओहायो, पेनसिल्वेनिया और कनाडा के ओंटारियो से असंख्य प्रशंसक पहुंचे और इस महान कलाकार की अंतिम फिल्म को बड़े पर्दे पर देख भाव-विभोर हो उठे।
भावनात्मक “मीट-एंड-ग्रीट” और श्रद्धांजलि सभा
कार्यक्रम की शुरुआत एक विशेष “मीट-एंड-ग्रीट” सत्र से हुई, जहां उपस्थित लोगों ने जुबिन गर्ग से जुड़े अपने अनुभव, यादें, और उनके अमर गीत गुनगुनाते हुए भावनाएं साझा कीं। इसके बाद एक गरिमामयी श्रद्धांजलि सभा में सभी ने उनके चित्र के समक्ष मौन श्रद्धांजलि अर्पित की और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
विशेष रूप से एक स्मृति–आसन तैयार किया गया जिसमें हाथ से बुना गमछा, जनजातीय स्कार्फ और गमछे की डिजाइन वाली टोपी सजाई गई। इन वस्तुओं ने उपस्थित दर्शकों को ऐसा अहसास कराया मानो जुबिन गर्ग स्वयं उनके बीच मौजूद हों।
फिल्म के बाद भावपूर्ण Q&A सेशन
फिल्म प्रदर्शन के बाद शिकागो की तृष्णाली नेऊग के संचालन में एक गर्मजोशी भरा Q&A सेशन आयोजित किया गया। दर्शकों ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए, अनेक लोगों की आंखें नम हो उठीं और उन्होंने इस महान कलाकार के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया।
आयोजन में कई संगठनों का योगदान
इस प्रीमियर शो का आयोजन जुबिन गर्ग के उत्साही प्रशंसकों तथा Assam Association of Michigan (AAMI) ने मिलकर किया।
साथ ही असमिया भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित गैर-लाभकारी संस्था OAKOKHO ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन और प्रचार-प्रसार में चिरंजीत बरदलै, आशापूर्णा शर्मा, अंशुमान गोस्वामी और विशाल शर्मा की प्रमुख भूमिका रही।

