नगांव जिला आयुक्त ने मछली बाजार, सब्जी बाजार और मिठाई कारख़ाना का किया औचक निरीक्षण
नगांव से जयप्रकाश सिंह
नगांव। नगांव जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने आज सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मत्स्य अधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा की मोबाइल परीक्षण प्रयोगशाला टीम के साथ शहर के मोरिकलंग स्थित थोक मछली बाजार और बड़ाबाजार मछली बाजार में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कानपुर और आंध्र प्रदेश से आने वाली मछलियों में फॉर्मेलिन की मौजूदगी की जांच कराई तथा कई मछलियों के नमूने परीक्षण के लिए संग्रहित किए।
इसके बाद आयुक्त ने नगांव थोक सब्जी बाजार का निरीक्षण किया और बिक्री के लिए रखी विभिन्न सब्जियों में कीटनाशक दवाओं के उपयोग का स्तर जांचने हेतु नमूने लिए।
निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने मोरिकलंग स्थित बिजू घोष के मिठाई कारख़ाना का भी निरीक्षण किया। वहाँ अस्वच्छ वातावरण में मिठाई तैयार होती देख उन्होंने कारख़ाना को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही कारख़ाना को सील कर दिया।
आज के इस निरीक्षण अभियान में नगांव के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुनिन्द्र भुंया, कनिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमु सैकिया, नगांव महकमा मत्स्य विकास अधिकारी लिजा मरांग, मत्स्य विकास अधिकारी शर्मिष्ठा बरमुदै, तथा खाद्य सुरक्षा एवं मत्स्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

