वेलफेयर होम में शुद्ध पेयजल मशीन स्थापित कर लायंस उमंग ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी
गुवाहाटी, 29 नवंबर। महिला सेवा संगठनों में अग्रणी लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने मानव सेवा की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए रिहाबाड़ी स्थित विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के वेलफेयर सेंटर “ड्रीम होम” में शुद्ध एवं शीतल पेयजल मशीन स्थापित की है।
क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि यह स्थापना लायंस इंटरनेशनल के वन क्लब वन परमानेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्लब की अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में की गई। उन्होंने कहा कि यह सुविधा ड्रीम होम में रहने वाले बच्चों एवं अन्य निवासियों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
सचिव स्वाति चौधरी ने बताया कि इस सेवा कार्य में क्लब की सदस्य सोनाली जैन का विशेष योगदान रहा। वहीं कोषाध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने कहा कि इस अवसर पर विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए दवाइयाँ, बॉर्नविटा और अन्य पौष्टिक खाद्य सामग्रियाँ भी वितरित की गईं।
कार्यक्रम में अध्यक्ष बिमला कोचर, सचिव स्वाति चौधरी, कोषाध्यक्ष रेनू अग्रवाल, सोनाली जैन, सरोज जालान, उर्वशी गर्ग, ज्योति अग्रवाल और सुंदर पारीक सहित क्लब की कई सक्रिय सदस्याएँ उपस्थित थीं।
लायंस उमंग की इस पहल को संस्थान प्रशासन और लाभार्थियों द्वारा सराहनीय बताते हुए धन्यवाद व्यक्त किया गया।

