मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 30 नवंबर 2025
मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने रविवार को गांधी मंडप रोड पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का सहयोग प्राप्त हुआ, वहीं न्यू गुवाहाटी असेंबली यूथ फोरम और दक्षिण पूर्व सरनीया सांस्कृतिक उन्नयन समिति का भी विशेष समर्थन रहा।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में स्थानीय नागरिकों के लिए डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण तथा रक्त संबंधी जांचें मुफ्त करवाई गईं। साथ ही आयुष्मान भारत कार्ड के बारे में जानकारी देना और कार्ड बनवाने में सहयोग करना भी इस शिविर का विशेष आकर्षण रहा।
असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के वाइस चेयरमैन प्रणव ज्योति लहकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मंच के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाने का अनुरोध किया। शाखा अध्यक्ष देवेश मूंधड़ा ने आश्वस्त किया कि मारवाड़ी युवा मंच सदैव जन सेवा के लिए तत्पर रहता है और आगे भी इस प्रकार के आयोजन निरंतर जारी रहेंगे।
स्थानीय नागरिकों ने शिविर में भारी संख्या में भाग लेकर आयोजन की सफलता में सहयोग किया तथा मारवाड़ी युवा मंच के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर को सफल बनाने में शाखा उपाध्यक्ष अरविंद खेमका के साथ सचिन गोयल, पराग लोहिया, धीरज सुरेखा, प्रवीण पाटोदिया, रवि गोयल सहित अन्य सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।
पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सेठिया, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विकास नहाटा, सतीश भदानी, अंकुश महनोत एवं अनेक सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस आशय की जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल द्वारा दी गई।

