अटल सेवा सप्ताह के तहत वेद विद्यालय में सेवा कार्यक्रम संपन्न
गुवाहाटी, 22 दिसंबर। रूपनगर स्थित असम वेद विद्यालय परिसर में सोमवार को भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी महिला मोर्चा, गुवाहाटी द्वारा अटल सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान वेद आश्रम को दो अलमारियाँ प्रदान की गईं। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक शर्मा का स्वागत मंत्री डिंपल शर्मा ने फुलम गमछा पहनाकर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका मंजू भंसाली उपस्थित रहीं, जिनका सम्मान कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया द्वारा किया गया।
संयोजिका रश्मि जैन, शांति कुंडलिया, मीनू दुधरिया, पिंकी जैन और बिंदु मोहता के नेतृत्व में बच्चों के लिए विभिन्न खेल-प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओं को मंच से पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। संस्था की ओर से बच्चों को आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री भी वितरित की गई।
अटल सेवा सप्ताह के चौथे दिन आयोजित इस कार्यक्रम में रेखा गोयल, रेखा बजाज, निर्मला पारीक, संजू शर्मा, ममता शर्मा, रीता अग्रवाल, ज्योति जोधानी, नीतू गोयनका, कविता बेरिया, ज्योति भूत, संतोष धानुका, इंद्रा जिंदल, मंजू हवेलिया, सुशीला अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, विमला मित्तल, माया शर्मा, पूजा अग्रवाल सहित कई सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और विद्यालय परिवार ने संगठन के सेवा-भाव की सराहना की।

