गुवाहाटी के ऊपर बैठा ‘वन का पहरेदार’, हिमंत विश्व शर्मा ने साझा की मन मोह लेने वाली तस्वीर
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने अडिंगिरी हिल्स से तेंदुआ बैठा हुआ गुवाहाटी शहर का दृश्य साझा किया.तस्वीर में तेंदुआ पहाड़ की चोटी पर सर्दियों की धूप का आनंद लेते हुए शांत मुद्रा में दिख रहा है.फोटो में जंगल और शहरी विस्तार का अनोखा संगम स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अडिंगिरी हिल्स से एक बेहद खूबसूरत दृश्य साझा किया है. तस्वीर में एक तेंदुआ पहाड़ की चोटी पर बैठा सर्दियों की धूप सेकते हुए नीचे फैले गुवाहाटी शहर को निहारता दिख रहा है.
तस्वीरों में तेंदुआ एक बड़ी चट्टान पर शांत बैठा है, मानो नीचे बसे शहर की सुबह को अपनी आंखों से तौल रहा हो. ऊपर खुला आसमान, सामने फैला हुआ गुवाहाटी और बीच में प्रकृति का यह खूबसूरत प्रहरी. दृश्य में किसी तरह का बनावटीपन नहीं, सिर्फ सादा सौंदर्य और वाइल्डलाइफ़ की मौन मौजूदगी है.
CM शर्मा ने शेयर की तस्वीरें
सीएम सरमा ने इन दिलकश तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ‘एक शानदार तस्वीर, एक अद्भुत नजारा. अडिंगिरी पहाड़ियों की चोटी पर एक तेंदुआ सर्दियों की धूप का आनंद ले रहा है, जहां से गुवाहाटी की ऊंचाई का नज़ारा दिखता है.

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ :
उनके पोस्ट के बाद तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं और लोग इसे ‘असली गुवाहाटी दर्शन’ और ‘नेचर का परफेक्ट मोमेंट’ कहकर शेयर करने लगे/ तस्वीरों में जंगल और शहर का अनोखा संगम साफ नज़र आता है. एक तरफ घना जंगल, दूसरी तरफ बढ़ता हुआ शहरी विस्तार.
कैमरा ट्रैप से ली गई इन तस्वीरों को देखकर वाइल्डलाइफ़ प्रेमियों ने भी खुशी जताई है, क्योंकि यह साबित करता है कि गुवाहाटी जैसे बड़े शहर के पास भी जैव विविधता किस तरह ज़िंदा है.


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">