राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति द्वारा तुलसी जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न
गुवाहाटी ।राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसंबर को तुलसी जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। यह पावन कार्यक्रम समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती सविता अग्रवाल के निवास स्थान पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा एवं तैयारी उपाध्यक्ष श्रीमती सविता अग्रवाल द्वारा अत्यंत सुंदर एवं सुव्यवस्थित ढंग से की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उपाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने तुलसी माता पर भावपूर्ण दो पंक्तियों की कविता प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
तुलसी माता का भव्य श्रृंगार किया गया, दीप सजाकर आकर्षक दीपमाला तैयार की गई। इसके पश्चात तुलसी माता के भजन एवं आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया।
महोत्सव के अंतर्गत सदस्यों के बीच “तुलसी सजाओ प्रतियोगिता” का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में सभी सदस्यों ने अपने-अपने घरों में तुलसी माता को सुंदर रूप से सजाकर सेल्फी के माध्यम से भाग लिया। इस प्रतियोगिता की निर्णायक समिति की सलाहकार श्रीमती संगीता बडजातियां रहीं, जिन्होंने निष्पक्ष एवं सराहनीय निर्णय प्रदान किया।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अंजू द्वितीय पुरस्कार सुमन
को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में कनक सेठिया, रेनू दुगड़, अंजू वर्मा, किरण अग्रवाल, उषा सांखला सहित अनेक सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनके सहयोग से कार्यक्रम अत्यंत सफलता पूर्ण संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी समिति की जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती खुशबू मोर द्वारा अत्यंत सुंदर एवं विस्तारपूर्वक प्रस्तुत की गई।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">