alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

पांडु गणेश मंदिर परिसर में लायंस क्लब गुवाहाटी स्मार्ट सिटी की सेवा पहल

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। लायंस इंटरनेशनल के जिला 322 जी के “वन डिस्ट्रिक्ट, वन एक्टिविटी” कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी स्मार्ट सिटी द्वारा पांडु स्थित पांडु गणेश मंदिर परिसर में दो महत्वपूर्ण सामुदायिक सेवा परियोजनाओं का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में मंदिर परिसर में निवासरत जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरण किया गया। इसके साथ ही श्रद्धा भाव से श्री गणेश जी महाराज को भी कंबल अर्पित किए गए। इस सेवा से कुल 50 लाभार्थी लाभान्वित हुए।

द्वितीय चरण में नववर्ष के अवसर पर बच्चों के लिए उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर में आए बच्चों को उपहार पैक प्रदान किए गए, जिनमें मोज़े, स्टेशनरी सामग्री, बिस्कुट एवं चॉकलेट शामिल थे। इस पहल से कुल 30 बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आई।

इसके अतिरिक्त, मंदिर परिसर के समीप ब्रह्मपुत्र नदी घाट पर मछलियों को बिस्कुट खिलाकर जीव-जंतुओं के प्रति करुणा, संवेदनशीलता और प्रकृति के साथ सामंजस्य का संदेश भी दिया गया।

इस सेवा परियोजना की प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन निधि अग्रवाल ने बताया कि क्लब के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से यह सेवा कार्य अत्यंत सफल रहा।
क्लब की अध्यक्ष लायन मधु खाखोलिया ने लायन निधि अग्रवाल, लायन योगेश खाखोलिया, लायन प्रतिभा चौधरी, लायन दीपिका जैन एवं लायन रेशमा अग्रवाल के सहयोग और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों के संयुक्त प्रयासों से यह सेवा गतिविधि प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुई। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी स्मार्ट सिटी भविष्य में भी इसी तरह समाजसेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *