गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के सबसे बड़े ऑडिटोरियम ‘ज्योति–बिष्णु अंतरजातिक कला मंदिर’ का उद्घाटन
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 29 दिसंबर को गुवाहाटी में पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े ऑडिटोरियम ज्योति–बिष्णु अंतरजातिक कला मंदिर का उद्घाटन किया। यह परियोजना असम की सांस्कृतिक और सार्वजनिक अवसंरचना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
291 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस भव्य ऑडिटोरियम परिसर की बैठने की क्षमता 5,000 दर्शकों की है। यह परिसर शहर के खानापारा क्षेत्र में लगभग 45 बीघा (करीब 14.85 एकड़) क्षेत्रफल में फैला हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, यह पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम है।
मुख्य ऑडिटोरियम के अलावा इस परिसर में एक आधुनिक कन्वेंशन सेंटर, पांच वीआईपी सुइट्स, लगभग 450 वाहनों की क्षमता वाला बहु-स्तरीय पार्किंग क्षेत्र तथा अत्याधुनिक ऑडियो-विजुअल और डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन सुविधाओं के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े कार्यक्रमों, सम्मेलनों और सांस्कृतिक आयोजनों की मेजबानी की जा सकेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि यह ऑडिटोरियम परिसर हरित ऊर्जा पर संचालित होगा। इसके लिए भवन की छत पर सौर पैनल लगाए गए हैं, जो राज्य सरकार के सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्यों के अनुरूप हैं।
अपने दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस परिसर में जन्मजात हृदय रोग (Congenital Heart Disease) कार्यक्रम के तहत लगभग 1,000 लाभार्थियों को सम्मानित भी किया ।
ज्योति–बिष्णु अंतरजातिक कला मंदिर का उद्घाटन असम के सांस्कृतिक परिदृश्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला कदम माना जा रहा है। इसके साथ ही गुवाहाटी को पूर्वोत्तर भारत में बड़े सम्मेलनों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सार्वजनिक आयोजनों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने में यह परियोजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">