असम और त्रिपुरा में बांग्लादेश-आधारित कट्टरपंथी संगठनों से कथित संबंधों के आरोप में 11 गिरफ्तार
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I पुलिस ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाए गए अभियानों में असम और त्रिपुरा से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने 30 दिसंबर को यह जानकारी दी। बताया गया कि ये गिरफ्तारियां बांग्लादेश-आधारित कट्टरपंथी समूहों से कथित संबंधों को लेकर की गई हैं।
गुवाहाटी में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त पार्थसारथी महंता ने कहा कि यह कार्रवाई केंद्रीय एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के आधार पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा की गई। उन्होंने बताया, “बीती रात असम के बारपेटा, चिरांग और दर्रांग जिलों के साथ-साथ त्रिपुरा में भी एक साथ अभियान चलाया गया, ताकि संदिग्धों को फरार होने का मौका न मिल सके।”
महंता के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों में से 10 असम से और एक त्रिपुरा से पकड़ा गया है। उन्होंने दावा किया कि ये लोग बांग्लादेश में बैठे आकाओं (हैंडलर्स) के निर्देश पर काम कर रहे थे और एक नए संगठन के सदस्य थे, जिसकी पहचान इंडियन मुजाहिदीन-के के रूप में की गई है।
पुलिस आयुक्त ने आरोप लगाया कि इस समूह का मुख्य उद्देश्य असम और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को अस्थिर करना था तथा क्षेत्र में “मुस्लिम वर्चस्व” स्थापित करने की मंशा थी। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है, जिसमें अन्य संभावित संपर्कों, फंडिंग नेटवर्क और स्लीपर मॉड्यूल्स का पता लगाया जा रहा है।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">