alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

17–18 जनवरी को असम दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास और नई ट्रेनों का उद्घाटन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे। यह एक महीने से भी कम समय में राज्य की उनकी दूसरी यात्रा होगी। अधिकारियों ने 16 जनवरी को इसकी जानकारी दी।

17 जनवरी की शाम गुवाहाटी पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगभग 10,000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बोडो लोकनृत्य बागुरुम्बा का भव्य प्रदर्शन देखेंगे।

18 जनवरी को प्रधानमंत्री कालीआबर जाएंगे, जहां वे ₹6,957 करोड़ की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना का उद्देश्य काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर यातायात जाम को कम करना, कनेक्टिविटी में सुधार करना और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों—डिब्रूगढ़–गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या–रोहतक—को हरी झंडी दिखाने की भी संभावना है। इसके बाद वे कलियाबर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री का यह दौरा दिसंबर 20 को हुए उनके दो दिवसीय असम प्रवास के बाद हो रहा है, जब उन्होंने गुवाहाटी स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था और असम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की प्रतिमा का अनावरण किया था।

उस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने डिब्रूगढ़ में ₹10,601 करोड़ की ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया संयंत्र परियोजना का शिलान्यास किया था और गुवाहाटी व नामरूप में जनसभाओं को संबोधित किया था, जिससे 2026 के असम विधानसभा चुनावों की तैयारियों का संकेत मिला था।

अधिकारियों के अनुसार, जनवरी में होने वाला यह दौरा पूर्वोत्तर, विशेषकर असम में आधारभूत ढांचे के विकास, कनेक्टिविटी और सांस्कृतिक सहभागिता पर केंद्र सरकार के निरंतर फोकस को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *