alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

दो दिवसीय असम दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ‘बागुरुम्बा ध्वू 2026’ रहेगा आकर्षण का केंद्र

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम लगभग 5:20 बजे गुवाहाटी पहुंचे, जिसके साथ ही उनके दो दिवसीय असम दौरे की शुरुआत हुई। यह दौरा राज्य में महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और विकासात्मक कार्यक्रमों से जुड़ा हुआ है।

गुवाहाटी हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आगमन के कुछ ही देर बाद, शाम करीब 6 बजे, प्रधानमंत्री सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित एक भव्य पारंपरिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जो इस दौरे का प्रमुख आकर्षण है।

इस सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण होगा ‘बागुरुम्बा ध्वू 2026’, जो बोडो समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का ऐतिहासिक उत्सव है। इस अवसर पर 10,000 से अधिक बोडो कलाकार एक साथ समन्वित रूप से प्रसिद्ध बागुरुम्बा नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम में असम के 23 जिलों की 81 विधानसभा क्षेत्रों से आए कलाकार भाग ले रहे हैं, जिससे यह आयोजन राज्य के अब तक के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से एक बन गया है।

रविवार सुबह लगभग 11 बजे, प्रधानमंत्री कालियाबर जाएंगे, जहां वे ₹6,950 करोड़ से अधिक लागत वाली काज़ीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। यह परियोजना राज्य की प्रमुख बुनियादी ढांचा पहल मानी जा रही है।

इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों — गुवाहाटी (कामाख्या)–रोहतक और डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर) — को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के बीच रेल संपर्क और मजबूत होगा।

कालियाबर कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री करीब 12:15 बजे हेलीकॉप्टर से गुवाहाटी लौटेंगे और इसके बाद लगभग 1 बजे लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *