Amit Shah: ‘गमोसा न पहनकर राहुल ने किया पूर्वोत्तर का अपमान’, असम में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह; जानें विवाद
थर्ड आई न्यूज
डिब्रूगढ़ I केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान डिब्रूगढ़ के खानिकर परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने असम की पहचान ‘गमोसा’ का अपमान किया है।
क्या है पूरा मामला?
शाह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘एट होम’ कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में सभी मेहमानों को सम्मान के तौर पर असम का पारंपरिक स्कार्फ ‘गमोसा’ दिया गया। शाह का दावा है कि विदेशी मेहमानों सहित सभी बड़े नेताओं ने इसे पहना, लेकिन राहुल गांधी ने इसे पहनने से साफ इनकार कर दिया। वे ऐसा करने वाले एकमात्र व्यक्ति थे।
कहा- पूर्वोत्तर का अपमान बर्दश्त नहीं
गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अपनी मर्जी के मालिक हो सकते हैं, लेकिन भाजपा नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी सत्ता में है, राज्य की परंपराओं का सम्मान पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। भाजपा सरकार असम के विकास और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अमित शाह ने कांग्रेस के पुराने शासन पर भी कड़े सवाल उठाए। उन्होंने कहा, मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी ने असम को बंदूकें, गोलियां, संघर्ष और युवाओं की मौत के अलावा क्या दिया है।
घुसपैठ के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा :
घुसपैठ के मुद्दे पर भी शाह ने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा घुसपैठ को अपने वोट बैंक के लिए एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया। शाह ने दावा किया कि जब से असम में भाजपा सरकार आई है, घुसपैठ पर लगाम लगी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अवैध रूप से भारत आए लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें देश से वापस भेजा जाएगा।
धेमाजी में शाह का बड़ा बयान, 7 जिले घुसपैठियों से भरे :
वहीं, असम के धेमाजी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राज्य में जनसांख्यिकीय बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के बीस साल के शासन में सात जिले- धुबरी, बरपेटा , दरांग, मोरीगांव, बोंगाईगांव, नगांव और ग्वालपाड़ा घुसपैठियों से भर गए। आज इन जिलों में घुसपैठियों की आबादी 64 लाख हो गई है। अगर घुसपैठियों को रोकना है, तो आने वाले चुनाव में एक बार फिर भाजपा को अपना समर्थन दें। युवाओं को हथियार उठाने की जरूरत नहीं, यह काम हिमंत विश्व शर्मा की सरकार करेगी।’


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">