
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने पलटनबाजार थाना को समर्पित की वाटर फिल्टर मशीन
सेवा के प्रति समर्पण का एक और उदाहरण गुवाहाटी, 17 अक्टूबर। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने आज समाज सेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पलटनबाजार पुलिस थाना को एक आधुनिक गर्म एवं ठंडे पानी की वाटर फिल्टर मशीन भेंट की। यह सेवा कार्य स्वर्गीय विश्वनाथ हरलालका और स्वर्गीय त्रिलोकचंद शर्मा की पुण्य…