कार्बी आंगलोंग संकट पर कांग्रेस का हमला, छठी अनुसूची की रक्षा में KAAC और भाजपा सरकार विफल- मीरा बोरठाकुर
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी I पिछले दो दिनों से असम का पश्चिमी कार्बी आंगलोंग उबाल पर है। 22 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों ने डोंकामुकाम में कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (KAAC) के प्रमुख तुलिराम रोंगहांग के आवास को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद इलाके में धारा 163 लागू की गई और असम सरकार के मंत्री…

