आस्था, संकल्प, सेवा और रामकथा का दिव्य संगम — असम बैद्यनाथ युवा कांवड़ संघ, गुवाहटी की शीतकालीन कावड़ पद यात्रा
गुवाहाटी। असम बैद्यनाथ युवा कावड़ संघ, गुवाहाटी द्वारा आयोजित शीतकालीन पद यात्रा आज दिनांक 22 दिसंबर को श्रद्धा, भक्ति एवं अनुशासन के साथ ब्रह्मपुत्र मेल द्वारा बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बाबा बासुकीनाथ धाम के पावन दर्शन हेतु रवाना हुई। यह पुण्य यात्रा दिनांक 28 दिसंबर को शिवभक्तों की कठोर साधना और अटूट आस्था के साथ…

