नारी सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम: बढ़मपुर में 33,625 महिलाओं को मिला उद्यमिता सहायता चेक, CM हिमंत विश्व शर्मा बोले — “मेरा लक्ष्य है महिलाओं को लखपति बनाना”
नगांव से जयप्रकाश सिंह मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बढ़मपुर के कठीयातली रेंगबेंग स्थित आंचलिक पंचायत खेल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान के तहत चेक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बढ़मपुर विधानसभा क्षेत्र की 33,625 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 10,000 रुपये…

