नीलकंठ कावड़ संघ-2 का 145 श्रद्धालुओं का भव्य जत्था बाबा धाम के लिए रवाना
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी I श्रद्धा, सेवा और समर्पण के भाव से ओतप्रोत नीलकंठ कावड़ संघ-2 का विशाल जत्था आज गुवाहाटी से बाबा बैद्यनाथ धाम की श्रावणी कावड़ यात्रा के लिए मंगलपूर्वक रवाना हुआ। सावन मास की पवित्र परंपरा और भक्ति को सजीव करते हुए लगभग 145 श्रद्धालुओं का यह जत्था न केवल असम, बल्कि…

