अलविदा जाकिर हुसैन: मां ने माना मनहूस, जीता ‘सेक्सी मैन’ का खिताब; जानिए तबला उस्ताद के अनसुने किस्से
थर्ड आई न्यूज नई दिल्ली l दिग्गज तबला वादक जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं हैं। 73 साल की उम्र में उन्होंने रविवार(16 दिसंबर) की रात अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अंतिम सांस ली। फेंफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे जाकिर के निधन से संगीत जगत स्तब्ध है। जब जाकिर हुसैन का जन्म…