लायंस उमंग का वारड्रोब स्टोरी 4.0 आयोजित

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । महिलाओं की अग्रणी संस्थाओं में से एक लायंस क्लब ऑफ गौहाटी उमंग की ओर से आठगांव स्थित होटल मिलेनियम में वॉरड्रोब स्टोरी 4.0 का आयोजन किया गया। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी सुनीता पारीक ने बताया कि अध्यक्ष पायल चड्ढा के नेतृत्व में आयोजित इस एक दिवसीय प्रदर्शनी सह-बिक्री में विशिष्ठ अतिथि के रूप में फिटनेस कोच रुची बी बोरा, महिला उद्यमी डॉ. अक्षता नारायण, विशिष्ठ अतिथि के रूप में लायंस जिलापाल सीमा गोयनका, जिलापाल प्रथम पंकज पोद्दार, जिलापाल द्वितीय मनोज भजनका सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थिति थे I

कार्यक्रम संयोजिका रितु बंका ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रदर्शनी में आगामी दिवाली के मद्देनजर विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए गए, जहां महिलाओं एवं युवतियों ने जमकर खरीदारी की। सचिव स्वाती चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर लायंस जिला सचिव दिलीप सराफ, रिजनल चेयरपर्सन बेला नाउका, जिला पीआरओ पायल भरतिया, लायंस गौहाटी के अध्यक्ष महेश शर्मा, अर्पण की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल आदि ने भी प्रदर्शनी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

अध्यक्ष पायल चड्ढा ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रदर्शनी को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजिका रितु बंका, रेनु अग्रवाल, प्रियंका बेताला, उर्वशी गर्ग, कुसुम जैन, पूनम तोदी के अलावा सचिव स्वाती चौधरी, कोषाध्यक्ष बबीता मोर, लिपिका मोदी, बबीता जालान, सरोज जालान, निभा सराफ, रचना केजरीवाल, प्रतिमा केजरीवाल, अंजू अग्रवाल, सीमा सोनी, काजल थरड, पिंकी हवेलिया सहित सभी सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *