करवा चौथ -दीवाली से पहले आई बुरी खबर, महंगी होने वाली हैं मेकअप समेत ये चीजें, जेब पर बढ़ेगा बोझ

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली. देश में फेस्टिव सीजन है. करवाचौथ-दीवाली से पहले महंगाई के मोर्चे पर बुरी खबर आई है. लोगों को महंगाई का झटका लगने वाला है. जूते, घड़ियां, मेकअप समेत कई चीजें महंगी होने वाली हैं. इन चीजों की गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) दर बढ़ाने की सिफारिशें की गई हैं. ऐसे में नई टैक्स दरें लागू होने के बाद लोगों के जेब बोझ बढ़ना तय है. हालांकि कुछ चीजों पर GST की दरें घटाने की भी सिफारिशें की गई हैं.

जीएसटी पर बने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) ने कई चीजों पर GST की दरें बदलने की सिफारिशें की हैं, जिन पर अगले महीने होने वाली GST काउंसिल मीटिंग में मुहर लग सकती है. आज यानी शनिवार को हुई GOM मीटिंग में हाई-एंड कलाई घड़ियों, जूतों, हेयर ड्रायर्स, हेयर कर्लर्स, ब्यूटी-मेकअफ सामानों पर जीएसटी की दरें बढ़ाने का सुझाव दिया गया है. आइए जानते हैं इन चीजों पर कितने GST दर बढ़ेगी.

महंगी होने वाली ये चीजें
अगर GOM की सिफारिश को GST काउंसिल मान लेती है तो- 15 हजार रुपये से अधिक कीमत वाले जूतों और 25 हजार रुपये से अधिक कीमत वाली कलाई घड़ियों पर जीएसटी की दर 18 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगी. वहीं, हेयर ड्रायर, हेयर कर्लर और सौंदर्य प्रसाधन जैसे 18 प्रतिशत स्लैब वाली कुछ वस्तुएं 28 प्रतिशत स्लैब में वापस आ सकती हैं. इनके अलावा लग्जरी और सिन गुड्स पर GST Rate को और बढ़ाया जा सकता है. अगर GST काउंसिल द्वारा इन बदलावों को स्वीकार कर लिया जाता है, तो इससे 22,000 करोड़ रुपये का राजस्व लाभ हो सकता है.

सस्ती होने वाली हैं ये चीजें
वहीं, कुछ अन्य चीजों पर जीएसटी रेट घटाई जा सकती है, जिससे लोगों को राहत मिल पाएगी. सस्ती होने वाली चीजों में साइकिल, पैकेज्ड पेयजल बोतलों और एक्सरसाइज नोटबुक्स हैं. इन पर टैक्स की दर घटाए जाने की सिफारिश की गई है. 10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिलों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया जाएगा. वहीं, 20 लीटर की पैकेज्ड पेयजल बोतलों, साइकिलों और एक्सरसाइज नोटबुक पर टैक्स की दर घटाकर 5% करने की सिफारिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *