शेयर बाजार की मिलीजुली शुरुआत, सेंसेक्स में मामूली उछाल, निफ्टी में गिरावट जारी
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार के लिए अक्टूबर का महीना ठीक नहीं रहा है. इस महीने के ज्यादातर दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि बुधवार को बाजार में थोड़ी सी मजदूरी दर्ज की गई. लेकिन गुरुवार को एक बार फिर से बाजार की शुरुआत मिलीजुली रही. जिसमें सेंसेक्स में मामूली उछाल दर्ज किया गया. जबकि निफ्टी एक बार फिर से गिरावट के साथ ओपन हुआ.
आज की ओपनिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सपाट खुली, जबकि एचयूएल और हिंडाल्को के शेयरों में 4-4 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि आज निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी भी है, ऐसे में माना जा रहा है कि बाजार में एक बार फिर से भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
आज कैसे रहा ओपनिंग बाजार :
गुरुवार से शेयर बाजार की ओपनिंग सुबह सवा नौ बजे हुई, ऐसा माना जा रहा था कि बुधवार के बाद गुरुवार को भी बाजार में तेजी देखने को मिलेगी, हालांकि आज का ओपनिंग बाजार मिलाजुला खुला. जिसमें बीएसई का सेंसेक्स 16.32 अंक की तेजी के साथ 80,098 पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई निफ्टी 50 करीब 23 अंक टूटकर 24,412 अंक पर खुला. बता दें कि कल यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, हालांकि दिन में इसमें तेजी देखने को मिली.
कैसा है सेंसेक्स के शेयरों का हाल :
आज बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि 14 शेयर आज भी गिरावट के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर एचडीएफसी बैंक का है. जिसमें आज 1.40 प्रतिशत का उछाल दिखाई दे रहा है. जबकि एमएंडएम में 0.85 फीसदी की तेजी है. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट में आज 0.70 फीसदी का उछाल दिखाई दे रहा है, इनके अलावा एमएंडएम, एनटीपीसी और सन फार्मा के शेयर भी हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
प्री-ओपनिंग सेशन में कैसा रहा बाजार का हाल :
गुरुवार यानी 24 अक्टूबर के प्री-ओपनिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स में 91 अंक की तेजी देखी गई. इसके बाद ये 80,173 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि प्री-ओपनिंग सेशन में भी निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. इस दौरान इसमें 16 अंक की गिरावट दर्ज की गई और ये गिरकर 24,418 अंक पर आ गया.