अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सुशांत मामले में सीबीआई की बढ़ी मुश्किल
थर्ड आई न्यूज
मुंबई. एक्टर सुशांत राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। एससी ने हाई कोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसके तहत सीबीआई के लुकआउट सर्कुलर को कैंसल कर दिया गया था. रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और पिता के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था.
यह तब हुआ जब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत की जांच की मांग करते हुए पटना में एक FIR दर्ज की.. इसके तुरंत बाद मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया. हालकि बॉम्बे हाईकोर्ट का लुक आउट सर्कुलर रद्द करने का फैसला बरकरार रहेगा.
यही नहीं सीबीआई की अपील भी सुप्रीम कोर्ट की तरफ से खारिज कर दी गई. रिया चक्रवर्ती उसके भाई और पिता के खिलाफ सीबीआई की ओर से जारी लुक आउट सर्कुलर के मामले मे देश की सर्वोच्च अदालत ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को जस का तस रखा है.
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लगाई फटकार :
इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई पर बड़ी टिप्पणी की है..मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि हम आपको आगाह कर रहे हैं. आप सिर्फ इसलिए इतनी ये तुच्छ याचिका दायर कर रहे हैं क्योंकि आरोपियों में से एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति है. इस पर यकीनन बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. इनकी समाज में गहरी जड़ें है. सीबीआई अगर जुर्माना और कुछ कड़ी टिप्पणियां लेना चाहती है तो मामले में बहस करें.
हाई कोर्ट के आदेश को सीबीआई ने दी थी चुनौती :
जस्टिस के वी विश्वनाथन ने हैरानी जताई कि सीबीआई इस सबके लिए LoC जारी करती है. फरवरी में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती उसके भाई और पिता की याचिका पर सीबीआई का लुक आउट सर्कुलर रद्द कर दिया था. हाईकोर्ट के आदेश को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी थी. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले मे सीबीआई ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था.