मायुमं बरपेटा रोड: खुशियों की सौगात कार्यक्रम आयोजित
थर्ड आई न्यूज
बरपेटा रोड I मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा द्वारा आज स्थानीय श्री हिंदी हाई स्कूल के बच्चों के बीच दिवाली उत्सव – खुशियों की सौगात नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष बिनीत हरलालका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य दिवाली पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम “आनंद सब के लिए” के तहत जरूरतमंदों की ज़िंदगी में खुशियां फैलाना था I इस शुभ अवसर पर स्थानीय स्कूल के 100 से अधिक बच्चों के बीच मिठाई , किताबें, पेंसिल , पेन,चिप्स,केक,बिस्किट्स,पटाखे, कैंडल, पानी की बोतल, और कपड़े वितरित किए गये। मौजूद सभी सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष रवि प्रकाश अगरवाला, शाखा अध्यक्ष बिनीत हरलालका, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सह मंत्री सम्पत प्रजापत, दीपक सिमलिया, कार्यकारणी सदस्य नीलम खेतावत, सदस्य पूजा अग्रवाल, सोनिया हरलालका ने उपस्थित होकर बच्चों के लिए एक साथ मिलकर उनकी दिवाली को और उज्जवल और आनंदमय बनाने के लिए अपना प्यार, समर्थन और सहभागिता दी।
इस दिवाली में, बच्चों के बीच खुशियों भरने में कार्यक्रम के संयोजक दीपक सिमलिया, नीलम खेतावत ने अहम भुमिका निभाई। शाखा की तरफ से सभी दानदाताओं को कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया गया। स्कूल के अधिकारियों एवं अध्यापकों ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की और इस तरह के और भी कार्यक्रम स्कूल में आगे भी करते रहने की इच्छा जाहिर की। इस विषय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत महेश्वरी द्वारा दी गई।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">