लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली समारोह
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन ज्योति अग्रवाल के नेतृत्व में दीपावली के शुभ अवसर पर एक स्थानीय होटल के प्रांगण में भव्य दीपावली समारोह आयोजित किया। लायन मीनाक्षी माथुर और लायन यशा चौधरी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में कई तरह के मनोरंजक खेल खिलाए गए।
क्लब के सचिव लायन रवि हरलालका एवं कोषाध्यक्ष लायन प्रेम अग्रवाल ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने में भरपूर सहयोग प्रदान किया। दीपावली के इस समारोह में क्लब के सदस्यों द्वारा नृत्य नाटिका, नाटक, संगीतमय कार्यक्रम जैसे मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
क्लब के सदस्यों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर सभी कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लाभ लिया एवं सभी कार्यक्रमों की भरपूर प्रशंसा भी की।
समारोह की सह संयोजीका लायन बबीता चौधरी, लायन सुनीता केजरीवाल, लायन मोनिका जैन, लायन रूपा गग्गड और लायन रीता हरलालका का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
क्लब के जन संपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि कार्यक्रम के समापन पर स्वरुचि भोज का भी आयोजन किया गया था एवं उपस्थित सभी सदस्यों को दीपावली उपहार भी भेंट किए गए।