Sensex Closing Bell: शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के बाद संभला; सेंसेक्स 363 अंक चढ़ा, निफ्टी 24450 के पार पहुंचा

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l शुरुआती गिरावट के बावजूद घरेलू शेयर बाजार कें बेंचमार्क सूचकांक मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। 30 शेयरों का बेंचमार्क सूचकांक 363.99 (0.45%) अंक चढ़कर 80,369.03 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 127.70 (0.52%) अंक मजबूत होकर 24,466.85 पर पहुंच गया। बैंकिंग शेयरों में अंतिम सत्र के दौरान हुई खरीदारी और वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के चलते मंगलवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए।

रुपये में डॉलर के मुकाबले सपाट क्लोजिंग :
हफ्ते के दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 363.99 अंक या 0.45 प्रतिशत चढ़कर 80,369.03 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 583.69 अंक गिरकर 79,421.35 पर पहुंच गया था। इस दौरान, एनएसई निफ्टी 127.70 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 24,466.85 अंक पर पहुंच गया। रुपया डॉलर के मुकाबले 84.07 रुपये के स्तर पर सपाट बंद हुआ।

घरेलू निवेशकों की खरीदारी से तेजी को मिला बढ़ावा :
कारोबारियों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की निरंतर खरीदारी से भी तेजी को बढ़ावा मिला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से भारतीय स्टेट बैंक में पांच प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जिसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टूब्रो का स्थान रहा। इसके उलट मारुति, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा पिछड़ गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,228.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 1,400.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

एशियाई बाजारों में सुस्ती, यूरोपीय-अमेरिकी बाजार में बढ़त :
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग बढ़त में बंद हुए जबकि शंघाई में गिरावट रही। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत बढ़कर 71.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 80,005.04 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 158.35 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 24,339.15 अंक पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *