सुभम बिल्डवेल जू रोड का दीपावली मिलन समारोह एवं कार्निवल का भव्य आयोजन
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I महानगर के जू रोड स्थित सुभम बिल्डवेल की सोसाइटी में दीपावली के मौके पर एक शानदार कार्निवल और मिलन समारोह का आयोजन गत रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के उपाध्यक्ष विनोद गोयनका, शिवकुमार अग्रवाल, सचिन, मनीष अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), प्रतीक तेजावत (कल्चर कमेटी के एडवाइजर) प्रदीप लोटी ने किया। कार्निवल में कुल 14 दुकानें थीं, जिनमें लाइफस्टाइल शॉप के अलावा स्वादिष्ट व्यंजन, गेम्स और अन्य आकर्षण थे।
इस भव्य आयोजन का सोसाइटी के सभी निवासियों ने सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक भरपूर आनंद लिया। विशेषकर बच्चों ने गेम्स का भरपूर मज़ा लिया। शाम 6:00 बजे सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र जैन, कल्चर कमेटी के सलाहकार शंकर बिड़ला, बबीता अग्रवाल, प्रियंका पारीक, श्रद्धा अग्रवाल,स्वाति जैन,अनुपमा अग्रवाल, रूमी खाउन्ड एवं मंजू मल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष ने सभी निवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं के साथ-साथ शानदार आयोजन के लिए कल्चर कमेटी की प्रशंसा की और आगामी दिसंबर माह में होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता (यूफोरिया 4.0) की जानकारी दी ।
कार्यक्रम के दौरान समिति के बच्चों और महिलाओं ने शानदार नृत्य एवं रामलीला कर परफॉर्मेंस दी, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कल्चर कमेटी की पूरी टीम के अथक प्रयासों से यह आयोजन बेहद सफल और यादगार रहा। एंकर आकाश सूरी ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा और सभी का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय अग्रवाल की भी अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम का समापन कल्चर कमेटी के सलाहकार शंकर बिडला द्वारा स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी को धन्यवाद दिया।