
Sensex Opening Bell: चुनाव नतीजों में बाद बाजार में खरीदारी बढ़ी; सेंसेक्स 1290 अंक चढ़ा, निफ्टी 24300 के पार
थर्ड आई न्यूज नई दिल्ली l महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद सोमवार को शेयर बाजार खुलने पर अच्छी बढ़त दिखी। हफ्ते को पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स सेंसेक्स 1,249.86 (1.57%) अंक चढ़कर 80,315.02 पर पहुंच गया। निफ्टी 379.71 (1.59%) अंक मजबूत होकर 24,286.95 पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई पर सूचीबद्ध सभी…