तेरापंथ समाज के प्रथम नागरिक रहे स्व. भंवरलाल डागा की स्मृति सभा आयोजित
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I महानगर के मलेनियम क्लब में स्व. भंवरलाल डागा की भाव पूर्ण स्मृति सभा का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर गुवाहाटी समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ अच्छी उपस्थिति रही।
सर्वप्रथम संचालक दिलीप दुगड़ ने नमस्कार महामंत्र का उच्चारण किया। इसके बाद तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया।
संचालक दुगड़ ने भंवरलाल डागा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन को समाज सेवा में समर्पित जीवन बताया। श्रद्धांजलि सभा में गौहाटी गौशाला, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच, श्री मारवाड़ी दातव्य औषधालय, मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा, श्री कल्याण आश्रम, श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर मार्गीसंघ, माहेश्वरी सभा, बीकानेर नागरिक मंच, श्री दिगम्बर जैन पंचायत, श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ, श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, अणुव्रत समिति, आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउण्डेशन, लॉयंस क्लब ऑफ गुवाहाटी, मारवाड़ी युवा मंच ग्रेटर, महावीर इन्टरकॉंटिनेन्टल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन, मारवाड़ी हिन्दी पुस्तकालय, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन, महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भंवरलाल जी डागा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए । आचार्य श्री महाश्रमण जी, साध्वी प्रमुखा विश्रुत विभा जी ने महती कृपा करते हुए इस अवसर पर पावन संदेश प्रदान करवाया। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के संदेश का वाचन महासभा के उपाध्यक्ष बसंत सुराणा ने किया। जैन विश्व भारती, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल, अभातेयुप आदि संस्थाओं के भी भावपूर्ण संदेश प्राप्त हुए। इस अवसर पर पतंजलि योग पीठ के संस्थापक स्वामी बाबा रामदेव जी का विशेष संदेश लेकर साध्वी स्वरूपा जी उपस्थित थी। अमोलक चन्द भंसाली, बहादुर सिंह सुराणा ने स्मृति सभा में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। भंवरलाल जी के पुत्रवधू मधु डागा ने भावपूर्ण विचारों के व्यक्त करते हुए ससुर जी सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। भंवरलाल जी अनुज विजय सिंह डागा ने सम्पूर्ण समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि वे भाई भंवरलाल जी के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा के लिए सतत जागरूक रहेंगे ।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल तथा असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल के शोक संदेश प्राप्त हुए।