कौन बनेगा संयोजक… रार के बीच जनवरी में हो सकती है इंडी गठबंधन की बैठक

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l लोकसभा नतीजों के बाद और हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार के बाद पहली बार संसद सत्र के बाद इंडिया ब्लॉक की बैठक होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि बैठक, जो जनवरी में होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि भाजपा से मुकाबला करने की रणनीति पर फिर से विचार करने और दिल्ली और बिहार जैसे अन्य महत्वपूर्ण राज्यों के चुनावों से पहले गति बढ़ाने के लिए ये बैठक बुलाई गई है। लेकिन असली मुद्दा, जिस पर कुछ उग्र चर्चाएं देखने को मिल सकती हैं, वह यह हो सकता है कि गठबंधन का संयोजक कौन होगा।

अब तक, तृणमूल कांग्रेस के अलावा, राजद के लालू प्रसाद यादव, एनसीपी, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने ममता बनर्जी को संयोजक बनाने की दावेदारी का समर्थन किया है। टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने यह स्पष्ट कर दिया जब उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सात बार की सांसद, चार बार की केंद्रीय मंत्री, तीन बार की मुख्यमंत्री और चौथे कार्यकाल के करीब हैं। इन क्रेडेंशियल्स के साथ, उसके सीवी को बेचने की कोई ज़रूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि सुशासन पर उनके लगातार रिकॉर्ड और चुनावी तौर पर भाजपा को बड़े पैमाने पर हराने की क्षमता ने देश भर के कई नेताओं को उन्हें एक बड़ी भूमिका में देखने के लिए प्रेरित किया है। हालाँकि, कार्यों में बाधा कांग्रेस है। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के सांसदों के साथ बैठक में उनसे कहा कि चुनावी हार को बाधा के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह केवल कांग्रेस है जिसने भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई में कोई समझौता नहीं किया है और वह किसी भी नेतृत्व की भूमिका की दौड़ में नहीं है। सच तो यह है कि कांग्रेस गुट में किसी अन्य पार्टी को जगह देने की इच्छुक नहीं है। इसने नेता के रूप में राहुल गांधी की वकालत की है और इसका आधार यह है कि जब भी वह अभियान चलाते हैं तो भाजपा उन पर प्रतिक्रिया करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *