दूसरे दिन का खेल खत्म, हेड-स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया 405/7, बुमराह ने झटके 5 विकेट
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिय़ा ने पहली पारी में 7 विकेट पर 405 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क 7 और एलेक्स कैरी 45 रन पर नाबाद हैं। ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके हैं।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे दिन बिना किसी विकेट के 28 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे दिन 377 रन जोड़े और 7 विकेट गंवाए। बुमराह ने पहले सेशन में उस्मान ख्वाजा (21), नाथन मैकस्वीनी (9) को आउट किया। इसके बाद पहले ही सेशन में नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन का शिकार किया। हालांकि, इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ जम गए और दोनों ने दूसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गिरने दिया।दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी हुई।
इस दौरान हेड ने इस सीरीज का लगाार दूसरा और टेस्ट करियर का 9वां शतक पूरा किया। वहीं, स्मिथ ने भी 33वीं सेंचुरी पूरी की। हेड 160 गेंद में 152 रन की पारी खेलकर आउट हुए। स्मिथ 101 रन बनाकर आउट हुए। 12 रन के भीतर बुमराह ने स्मिथ, हेड और मिचेल मार्श के विकेट हासिल कर भारत की वापसी कराई। कमिंस ने सातवें विकेट के लिए कैरी के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई। बुमराह के अलावा सिराज और नीतीश को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, बारिश के कारण शनिवार को ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर ही फेंके गए थे। आज 98 ओवर का खेल होना है। भारत ने ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए 2 बदलाव किए हैं। रविन्द्र जडेजा और आकाश दीप खेल रहे।