
Sensex Closing Bell: पांच दिनों की गिरावट के बाद बाजार में हरियाली; सेंसेक्स 499 अंक चढ़ा, निफ्टी 23750 के पार
थर्ड आई न्यूज नई दिल्ली l घरेलू शेयर बाजार में पांच दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को हरियाली लौटी। सोमवार को सेंसेक्स 498.58 (0.63%) अंकों की बढ़त के साथ 78,540.17 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 876.53 अंक या 1.12 प्रतिशत चढ़कर 78,918.12 अंक पर पहुंचा। एनएसई निफ्टी 165.95 अंक या 0.70 प्रतिशत…