श्री गौहाटी गौशाला की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, रमेश गोयनका ने अध्यक्ष व आर एस जोशी ने सम्भाला सचिव का दायित्व

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । श्री गौहाटी गौशाला के नये सत्र की प्रथम कार्यकारिणी सभा श्री गौहाटी गौशाला कार्यालय में जयप्रकाश गोयनका की अध्यक्षता में आयोजित हुई। स्वागत उद्बोधन के पश्चात शोक प्रस्ताव रखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डाo मनमोहन सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी रिखबचंद सुराणा, प्रमोद सराफ एवं अन्य ज्ञात-अज्ञात समाज धन की हानि पर श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए सभासदों द्वारा एक मिनट का मौन धारण कर शान्ति पाठ किया गया। सदस्यों के स्व परिचय के बाद चुनाव अधिकारी सुशील डागा के पत्र का वाचन किया गया तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी, ट्रस्टी गण एवं गौशाला कर्मचारी वृंद का आभार व्यक्त किया I नये सत्र की कार्यकारिणी को कार्यभार हस्तांतरित करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए उन्होंने ट्रस्टी चेयरमैन कैलाश लोहिया को कार्यभार सौंपा। चैयरमेन कैलाश लोहिया द्वारा नये सत्र के अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव आमंत्रित करने पर ट्रस्टी इंचार्ज अशोक धानुका ने रमेश गोयनका का नाम प्रस्तावित किया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। ट्रस्ट चैयरमेन कैलाश लोहिया ने रमेश गोयनका का स्वागत-अभिनंदन करते हुए पदभार हस्तांतरण करवाया। अपने उद्बोधन में रमेश गोयनका ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी कार्य योजना पर संक्षिप्त उद्बोधन रखा तथा गत कार्यकारिणी तथा ट्रस्ट बोर्ड के रचनात्मक कार्यों की सराहना की। अपनी टीम की घोषणा करते हुए उन्होंने आर एस जोशी- सचिव, प्रदीप भुवालका – उपाध्यक्ष, रमेश कुमार चांडक – संयुक्त मंत्री (प्रथम), विनित तोदी -संयुक्त मंत्री (द्वितीय) तथा कृष्ण कुमार जालान- कोषाध्यक्ष के नाम प्रस्तावित किए, जिन्हे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। कार्यकारिणी द्वारा सुशील डागा तथा सुशील गोयल का कार्यसमिति सदस्य के रूप में मनोनयन किया गया । सभी पदाधिकारियों के अभिनंदन के पश्चात उन्हें मंचासीन करवाया गया। सचिव आर एस जोशी ने सदन को सम्बोधित करते हुए सभी से सहयोग की कामना की समर्पित भाव से गो माता की I उन्होंने सदस्यों से गौ सेवा में जुटने का आह्वान किया तथा कार्य तथा बैठक प्रणाली में सदस्यों से अनुसाशित रहते हुए उनके रचनात्मक योगदान की कामना की। कार्य सूची के सभी कार्य सम्पादित होने पर सभासदों ने अपने सुझाव साझा किए। धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सभा पूर्ण हुई । सभा के पश्चात सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए गोमाता के कार्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *