जिलापाल ने किया लायंस गौहाटी का औपचारिक दौरा, 12 नए सदस्य जुड़े क्लब से

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । मानव सेवा कार्यों में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देते आ रहे लायंस क्लब ऑफ गौहाटी का लायंस जिला 322जी की जिलापाल श्रीमती सीमा गोयनका ने औपचारिक दौरा किया। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि इस मौके पर अध्यक्ष महेश शर्मा की उपस्थिति में 12 नए सदस्यों ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। जिलापाल के औपचारिक दौरे के संयोजक किशोर साबू की देख-रेख में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलापाल श्रीमती गोयनका ने लायंस गौहाटी द्वारा किए जा रहे मानव सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में और अधिक कल्याणकारी कार्य करने पर जोर दिया। जिलापाल ने लायंस गौहाटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सत्र में क्लब से 28 नए सदस्यों का जुड़ना क्लब की निस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा तथा कार्यशैली को दर्शाता है। क्लब की इस उपलब्धि के लिए जिलापाल श्रीमती गोयनका ने अध्यक्ष महेश शर्मा को लायंस अंतर्राष्ट्रीय पीन से नवाजा। साथ ही क्लब के सदस्यों को भी उनके निस्वार्थ सेवा के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर जिलापाल प्रथम पंकज पोद्दार तथा जिलापाल द्वितीय ने नए सदस्यों को शपथपाठ कराया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष महेश शर्मा, सचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कमलेश गोयल, कार्यक्रम संयोजक किशोर साबू, लायंस अस्पताल के चेयरमैन प्रकाश सिकड़िया, जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया, समित सराफ, अरुण अग्रवाल, आनंद अय्यर, नरेश अग्रवाल, विजय हरलालका, महेश झुरिया, भरत चौधरी, विजय शाह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *