शीत लहर और ठंड के दौरान लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद ने किए कंबल वितरित
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I शीत लहर और ठंड ने जैसे ही अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया समाज की अग्रणी सामाजिक संस्था लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद (पूर्वोत्तर) ने तत्परता दिखाते हुए नारंगी के पूर्व कंकर गांव में जाकर कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया । परिषद के अध्यक्ष विशाल भातरा ने बताया कि फैंसी बाजार से निकलकर हाथीशिला शंकर गांव जैसे इलाकों में राहत के काम करना एक अच्छी पहल है। गांव के मास्टर प्रताप सिंह छेत्री ने बताया कि यह पहला अवसर है कि कोई सामाजिक संगठन उनके गांव पहुंच के राहत सामग्री वितरण कर रहा है । कार्यक्रम संयोजक सुशील शर्मा व्यास ने बताया कि कुल ११३ कम्बल वितरण किए गए I कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री प्रियंक जालान, रतन खाखोलिया, डॉ सांवरमल सांगानेरिया, महेंद्र सरावगी, कैलाश शर्मा, रतन क्याल, डॉ श्याम सुंदर परसरामपुरिया, दीनदयाल सोनी, रामस्वरूप लाखोटिया, रवि काबरा एवं मदन छेत्री का विशेष सहयोग रहा ।