IND vs AUS test highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का दूसरी पारी में स्कोर-141/6, ऑस्ट्रेलिया पर 145 रन की लीड
थर्ड आई न्यूज
सिडनी I भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 4 रन की लीड मिली थी। इस तरह भारत की कुल बढ़त 145 रन हो चुकी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को 181 रन पर ऑल आउट कर दिया था।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा 8 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम की शुरुआत बेहतर रही थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में ही 42 रन जोड़े थे। इसी स्कोर पर राहुल (13) आउट हो गए। स्कोरबोर्ड में अभी 5 रन और जुड़े थे कि यशस्वी जायसवाल (22) भी आउट हो गए। इन दोनों को स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद, शुभमन गिल 13 रन बनाकर ब्यू वेबस्टर का टेस्ट क्रिकेट में पहला शिकार बने। विराट कोहली ने इस सीरीज में 8वीं बार एक ही गलती दोहराई और ऑफ स्टम्प की बाहर की गेंद को छूने के चक्कर में स्लिप में कैच आउट हो गए। उनका विकेट भी स्कॉट बोलैंड को मिला। बोलैंड ने इस सीरीज में चौथी बार कोहली का शिकार किया। वह छह रन बना सके।
ऋषभ पंत ने जरूर अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और 29 गेंद में तूफानी फिफ्टी ठोकी। वो 33 गेंद में 6 चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उनका विकेट पैट कमिंस को मिला। वहीं, नीतीश रेड्डी लगातार तीसरी पारी में नाकाम रहे। वह 4 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बोलैंड ने अब तक 4 विकेट लिए हैं, जबकि कमिंस और वेबस्टर को एक-एक सफलता मिली है।
अहम बात ये रही कि जब ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 6 विकेट गंवा दिए थे, तब कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह स्कैन कराने के लिए बीच मैच छोड़कर अस्पताल चले गए थे। उनकी गैरहाजिरी में कृष्णा, सिराज और रेड्डी ने कमाल की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया। बुमराह की गैरमौजूदगी में कोहली ने कप्तानी की थी। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए और नीतीश रेड्डी और बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं।