असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद की नगांव जिला समिति का 22वां द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद की नगांव जिला समिति का 22वां द्विवार्षिक अधिवेशन नगांव में सम्पन्न हुआ।तीन दिवसीय अधिवेशन के अंतिम दिन दक्षिणपात क्षेत्र में अधिवेशन का समापन किया गया I इस मौके पर लोगों को आकर्षित करती हुई एक विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमंत शंकरदेव संघ के पूर्व महासचिव प्रफुल्ल चंद्र बोरा ने किया। जुलूस में अधिवेशन की स्वागत समिति के अध्यक्ष लवकांत शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह, सचिव क्षितीज दास, नवज्योति बोरा, परिषद के जिला अध्यक्ष प्रागज्योतिष बनिया, पूर्व आयुक्त एवं निबंधकार चंद्रमोहन काकाती, छात्र टंकेश्वर दास समेत कई लोग शामिल थे I रात्रि 8 बजे उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रागज्योतिष बनिया ने की। बैठक का उद्घाटन जिला महासचिव देवाशीष दास ने किया I उन्होंने कहा कि असम में बाहरी लोगों द्वारा जमीन खरीद में बढ़ोतरी चिंताजनक है I उन्होंने कहा कि असम में भूमि पर स्वदेशी लोगों के अधिकारों को सुनिश्चित करने और विदेशियों द्वारा भूमि की खरीद पर रोक लगाने के लिए एक सख्त भूमि कानून लागू करने की मांग को लेकर युवा छात्र परिषद जल्द ही सदिया से धुबरी तक एक मार्च निकालेगी। बैठक में परिषद के पदाधिकारी और विभिन्न संगठनों के नेतृत्व ने भाग लिया। सम्मेलन में देशभर से 1000 लोगों ने हिस्सा लिया I जिला समिति के ‘जातीय चेतना’ अखबार का शुभारंभ परिषद की केंद्रीय समिति के पूर्व महासचिव कनक हजारिका ने किया I बैठक में प्रमुख बांसुरीवादक दीपक शर्मा को भी सम्मानित किया गया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ I परिषद की नगांव जिला समिति के निदेशक मंडल ने प्रबल शर्मा को अध्यक्ष और हेमंत दास को महासचिव और कोषाध्यक्ष चित्रजीत कुंवर को बनाकर एक कार्यकारी समिति का गठन किया। बच्चों और युवाओं के बीच इस दौरान कई उपहार भी वितरित किए गए।