नगांव में भजनों की गंगा, लक्खा सिंह के भजनों में नहीं दिखा पहले जैसा उत्साह

थर्ड आई न्यूज

नगांव से बिकाश शर्मा

नव-वर्ष की जनवरी की 5 तारीख को शहर के खुटीखटिया स्थित अच्युत फार्मर्स (रेडियो सेंटर के नजदीक) में शहर की धार्मिक संस्था उत्सव के तत्वावधान में “एक शाम श्री बालाजी महाराज के नाम” का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस विशाल भजन संध्या के कार्यक्रम में भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा द्वारा बाबा बजरंगबली के दरबार में भजनों की हाजिरी दी गयी। इस आयोजन में मीडिया को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया और गायक लक्खा के निजी सहायक
से प्रशंसक नाराज दिखाई पड़े। उत्सव के कार्यकर्ता अपने परिवार के साथ फोटो खिंचवाते देखे गए। लक्खा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि पहले जिस तरह लक्खा के भजनों का उत्साह हुआ करता था, वह इस बार कम दिखाई पड़ा। सुसज्जित दरबार में सालासर मंदिर के नीज मंदिर पुजारी अजय पुजारी द्वारा ज्योत प्रज्वलन की गई। इसके साथ ही गुवाहाटी से आमंत्रित विशाल बजाज कीर्तन में अपनी मधुर भजनों की वाणी से बाबा के दरबार में अपने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस तरह रखी गई थी कि कार्यक्रम स्थल तक भक्तों के पहुंचने के लिए शहर के हैबरगांव पुलिस स्टेशन और लावरोड स्थित बाबोसा मंदिर से वाहनों की व्यवस्था की गई। विशाल बजाज की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया और बजाज द्वारा गए भजनों पर लोगों ने खूब आनंद उठाया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *