पशुधन एवं कुक्कुट शो में श्री गौहाटी गौशाला को मिला पुरस्कार : गिर गाय को श्रेष्ठ खालिस देशी नस्ल के रूप में दिया गया प्रथम स्थान

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग, असम पशुधन एवं कुक्कुट निगम के तत्वावधान में पिछले दिनों खानापाड़ा के फार्म गेट खेल मैदान में आयोजित पशुधन एवं कुक्कुट शो में श्री गौहाटी गौशाला को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। ग्रामीण आजीविका संवर्धन के लिए पशुपालन के दायरे और क्षमता को प्रदर्शित करने के उद्देश्य के साथ देश की उत्कृष्ट नस्लों की प्रदर्शनी के अलावा, पूर्वोत्तर भारत की क्षमता को उजागर करने के लिए एक विशेष खंड की योजना बनाई गई।
पशुपालन और संबद्ध क्षेत्र के व्यावसायीकरण को प्रोत्साहित करने और इन क्षेत्रों के माध्यम से आजीविका और आर्थिक समृद्धि के विकास के लिए प्रदर्शनी आयोजित की गई।

श्री गौहाटी गौशाला के ट्रस्टी इनचार्ज डॉ. अशोक धानुका ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में श्री गौहाटी गौशाला को भी अपने पशुधन के प्रदर्शन करने का मौका मिला। श्री गौहाटी गौशाला की और से पशुपालन और पशु चिकित्सा क्षेत्र में अपने गौवंश की विशेषज्ञता को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी में लाइव प्रदर्शन के रूप में थारपारकर, गिर, साहीवाल नस्ल की गायों को अंश ग्रहण हेतु भेजा गया। इसमें श्री गौहाटी गौशाला की गिर गाय को श्रेष्ठ खालिस देशी नस्ल के रूप में प्रथम स्थान नवाजा गया I संस्था के पशु-चिकित्सक विनोद झांकल ने संस्था की ओर से अभिनंदन, मानपत्र, राशि एवं मेमेंटो ग्रहण किया। धानुका ने कहा कि यह गौहाटी गौशाला के लिए गौरव की बात है, जो इसे और अच्छे ढंग से गौ सेवा में समर्पित होने के लिए प्रेरित करती हैं।

उल्लेखनीय है कि त्रिदिवसीय इस आयोजन मे पशुधन और मुर्गी की विभिन्न नस्लों की प्रदर्शनी, सभी भाग लेने वाले राज्यों और अन्य संगठनों/संस्थाओं की प्रतियोगिता, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन, पशुपालन उत्पादन और प्रसंस्करण में उपयोग किए जाने वाले आधुनिक उपकरणों और उपकरणों की प्रदर्शनी, वैज्ञानिक सेमिनार, किसान सम्मेलन, उद्योग घरानों के साथ व्यापार सम्मेलन, संबंधित राज्यों के प्रगतिशील किसानों का अभिनंदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *