जेसीआई दिसपुर कैपिटल ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रांति और बिहू का त्यौहार
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I मकर संक्रांति और बिहू के अवसर पर जेसीआई दिसपुर कैपिटल ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक घर, आशानीर में दान परियोजना : अक्षय निधि 1.0 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में खुशी फैलाने और एक यादगार उत्सव सुनिश्चित करना था।
यह कार्यक्रम प्यार, हंसी और एकजुटता से भरा हुआ था I सदस्यों ने बच्चों के साथ केक काटकर, स्नैक्स साझा करके और दिल से बातचीत करके जश्न मनाया। इसके अलावा उन्हें सूखा राशन, खाद्य पदार्थ और पानी के फिल्टर जैसी आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई I
दान का आयोजन और प्रायोजक जेसीआई दिसपुर कैपिटल के कोषाध्यक्ष निशांत जैन द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर किया गया था। इस दौरान जेसीआई दिसपुर कैपिटल की अध्यक्ष निमिषा जैन, आईपीपी डेज़ी पाटनी और सलाहकार ऋषभ जैन भी उपस्थित थे।