मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी ग्रेटर शाखा का सार्वजनिक भाषण प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘वाक् शाला’ आयोजित

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी ग्रेटर शाखा का दो दिवसीय आवासीय सार्वजनिक भाषण प्रशिक्षण कार्यक्रम “वाक् शाला 1.0 (वाणी)” का आयोजन महानगर के होटल में विगत दिनों संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सदस्यों को प्रभावी सार्वजनिक भाषण की कला में निपुण बनाना था I
इस मौके पर शाखा अध्यक्ष हितेश कुमार चोपड़ा ने सार्वजनिक भाषण के महत्व और इस प्रशिक्षण के माध्यम से मंच/माइक भय को दूर करने पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में पायलट प्रशिक्षक के रूप में लखनऊ के विशाल सेठ तथा सह-पायलट प्रशिक्षक रश्मि खाटुवाला उपस्थित थीं I
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने अपने संबोधन में इस स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए गुवाहाटी ग्रेटर के प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे कई सत्र आयोजित होंगे। उन्होंने “मंच शक्ति-व्यक्ति विकास” सूत्र के अर्थ को विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान मौजूद थे I उन्होंने भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए शाखा के प्रयासों की सराहना की और इस प्रकार के प्रशिक्षण के महत्व पर बल दिया।
पायलट प्रशिक्षक, जेसीआई राष्ट्रीय प्रशिक्षक, विशाल सेठ ने आश्वासन दिया कि आगामी सत्र आकर्षक और संवादात्मक होंगे। कार्यशाला के 30 घंटे, हँसी,शिक्षण और परिवर्तन की एक अनूठी यात्रा रही। प्रख्यात प्रशिक्षक विशाल सेठ तथा रश्मि खाटुवाला ने सहभागियों का मार्गदर्शन किया, उनके भय को दूर किया और आत्मविश्वास का संचार किया। सहभागियों ने अपने प्रस्तुतिकरण से श्रोताओं को मोहित किया, जिससे प्रारंभिक झिझक शीघ्र ही आत्मविश्वास में परिवर्तित हो गई।
पहले दिन प्रत्येक सहभागी के लिए एक व्यक्तिगत वीडियो मूल्यांकन किया गया, जिसने सुधार के लिए बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। दूसरे दिन एक उल्लेखनीय परिवर्तन देखा गया, जहां प्रत्येक सहभागी ने एक शक्तिशाली और प्रभावशाली भाषण दिया। इस यात्रा का समापन आभार व्यक्त करने के भावुक क्षणों के साथ हुआ, जिसमें प्रशिक्षण के गहन प्रभाव और शाखा अध्यक्ष युवा हितेश चोपड़ा तथा वरिष्ठ सदस्य विवेक अग्रवाल के अथक समर्थन को सराहा गया।
अंत में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रेरक वक्ता राम भट्टड, उत्कृष्ट सहभागी शेखर जाजोदिया, निष्का गनेड़ीवाल, सर्वश्रेष्ठ हास्य वक्ता गौतम बेरीवाल, सर्वश्रेष्ठ कंटेंट मयंक अग्रवाल अभिनंदन पुरस्कार अभिषेक सुरेखा, विवेक अग्रवाल, सर्वश्रेष्ठ परिवर्तन पुरस्कार मयंक अग्रवाल, अरविंद खेमका, उत्कृष्ट वक्ता शिव कुमार मौर, सौरभ अग्रवाल, अत्यंत अनुशासित स्वाति अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया I