मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी शाखा का क्रिकेट टूर्नामेंट कैंपा एनईपीएल सफलतापूर्वक संपन्न, टीम काके द शेर चैंपियन

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I ‘शिक्षा के लिए खेल’ उद्देश्य को लेकर मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित कैंपा एनईपीएल (सीजन-8) का सफल आयोजन विगत दिनों नगर के लताशील खेल मैदान में संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में टीम काके द शेर ने फाइनल मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। गौरतलब है कि मंच की गुवाहाटी शाखा द्वारा विगत आठ वर्षों से लगातार एनईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। पांच दिनों तक चले टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ब्लोङ्क्षजग बुल व काके द शेर का मुकाबला हुआ, जिसमें काके द शेर ने जीत दर्ज की। इससे पूर्व गुवाहाटी शाखा की कार्यकारिणी सदस्यों एवं दिव्यांगों की टीम डाका के बीच एक सद्भावना मैच खेला गया, जिसमें डाका ने जीत दर्ज की। शाखा की ओर से डाका को 11 हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की गई। टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में एसबीआई कॉर्पोरेट के डीजी अवम, कैंपा के एएसएम आदित्य, डिसिप्लेनरी एक्शन कमेटी के सदस्य संजीव गोयल, रमेश चांडक, जेरिको से बिजीत पाराकाश एवं मिनू अग्रवाल उपस्थित थीं। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट, मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार भी वितरित किया गया। इस आयोजन के चेयरमैन विशिष्ठ मोदी एवं संयोजक साहिल चौधरी, अमित जैन एवं विकास शाह थे। इस अवसर पर शाखाध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य जहां एक ओर युवाओं को खेल में अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है, वहीं दूसरी ओर इससे होने वाली आय को नगर के नजदीक बंगसोर स्थित शंकरदेव स्कूल पर खर्च किया जाता है। समापन समरोह में प्रांतीय उपाध्यक्ष (मंडल-एफ), शाखाध्यक्ष राहुल शर्मा के अलावा शाखा मंत्री रमेश पारीक, कोषाध्यक्ष आकाश शर्मा के साथ ही काफी संख्या में शाखा पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। यह जानकारी शाखा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।