Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग; सेंसेक्स 454 अंक चढ़ा, निफ्टी 23300 के पार

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 454.11 (0.59%) अंकों की बढ़त के साथ 77,073.44 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 141.55 (0.61%) अंक मजबूत होकर 23300 का आंकड़ा पार करते हुए 23,344.75 पर बंद हुआ। इस दौरान बजाज ट्विंस के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़त, जबकि जोमैटो के शेयरों में 8% की गिरावट दर्ज की गई।