गुवाहाटी : गौशाला में श्री बाबा रामदेव भक्त संगम का जम्मा जागरण संपन्न, खम्मा-खम्मा के भजनों पर भाव-विभोर हुए महानगरवासी

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डन प्रांगण मे रविवार को श्री बाबा रामदेव भक्त संगम, गुवाहाटी के तत्वावधान में 17वां वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान खम्मा-खम्मा के भजनों पर महानगरवासी भावविभोर हो गए। वहीं जम्मा जागरण में प्रसंग अनुसार जीवंत झांकियां श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण के केंद्र रहीं । आयोजकों ने बताया कि इस मौके पर वृंदावन गार्डन में रूणिचा के पीर बाबा रामदेव का भव्य दरबार बैठाया गया, जिसमें फूलों द्वारा अलौकिक श्रींगार किया गया।

मालूम हो कि श्री द्वारिकानाथ भगवान के अवतार बाबा रामदेवजी का भव्य जम्मा जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की ओर से संजय गुप्ता, विजय बोथरा व विकास पटवारी द्वारा बाबा की पूजा-अर्चना व ज्योत प्रज्ज्वलित कर किया गया । इसके बाद हैदराबाद से आए सुप्रसिद्ध जम्मा गायक कलाकार सुशील गोपाल बजाज ने बाबा रामदेव जी का जम्मा जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ ठेठ राजस्थानी अंदाज में करते हुए उपस्थित भक्तों के जहन में रूणिचा धाम की याद ताजा कर दी। इस दौरान जन्म वृतांत और ब्यावले की कथा को जीवंत झांकियों के माध्यम से दर्शाया गया। इस अवसर पर बाबा को सवामणि का महाप्रसाद चढ़ाया गया एवं भक्तों के लिए अमृत भंडारे की व्यवस्था की गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम संयोजक नारायण अग्रवाल ने बताया कि एक दिवसीय इस महोत्सव में गुवाहाटी के अलावा विभिन्न स्थानों से पहुंचे भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाई। समिति के सचिव रवि सुरेका ने बताया कि महोत्सव का समापन बाबा की महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ। वरिष्ठ सदस्य दीपक पोद्दार ने बताया कि जम्मा जागरण आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। उन्होंने सभी भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *